हर की पौड़ी पर संदिग्ध गतिविधि से मचा हड़कंप, पुलिस सतर्क—माहौल बिगाड़ने की साजिश की आशंका।
हरिद्वार। हर की पौड़ी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में कुछ लोगों के घूमने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर की पैड़ी पुलिस चौकी को तत्काल अवगत करा दिया गया, जिसके बाद संदिग्धों को ट्रेस करने के लिए पुलिस टीमें मौके से रवाना हो गईं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना जानबूझकर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम द्वारा कुंभ क्षेत्र को गैर-हिंदू क्षेत्र घोषित करने को लेकर बयान दिया गया था, जिसके बाद से क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने स्पष्ट रूप से कहा कि हर की पौड़ी जैसे आस्था के प्रमुख केंद्र पर इस प्रकार की गतिविधियां किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होंगी। पुलिस प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

