कोतवाली रुड़की
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एफआईआर (E-FIR) दर्ज होते ही चोरों के गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाथ
वाहन चोरी की घटनाओं का किया पर्दाफाश, 3 शातिर दबोचे, चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद
शौक पूरा करने के लिए चुराते थे बाइक, पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे
घटना –1 – दिनाँक 05.01.26 को वादी अमित कुमार कश्यप पुत्र बाल मुकुन्द कश्यप निवासी म0नं0 37/5 IRI कॉलोनी थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार ने उत्तराखण्ड पुलिस एप्प पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन E FIR बाबत घटना अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर नं0 UK17M 2470 को चोपाटी बाजार रूड़की से चोरी कर ले जाना प्राप्त E FIR N0 202600000044 के आधार पर थाना हाजा के सीसीटीएनएस कम्प्यूटर पर मु0अ0सं0 09/026 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया।
घटना – 2 दिनाँक 05.01.26 को वादी कुरबान पुत्र हनीफ निवासी ग्राम नगला इमरती कोतवाली रूड़की जनपद हरिद्वार ने उत्तराखण्ड पुलिस एप्प पोर्टल के माध्यम से ऑन लाईन E FIR बाबत घटना अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वादी की मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर UK17 4038 को चोपाटी बाजार रूड़की से चोरी कर ले जाना प्राप्त E FIR N0 202600000045 के आधार पर थाना हाजा के सीसीटीएनएस कम्प्यूटर पर मु0अ0सं0 10/026 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया था।
वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व पूर्व में चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं।
जिसपर कार्यवाही करते हुए घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से 03 अभियुक्तों को दबोच कर 04 मोटर साईकिल बरामद हुयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- राहुल पुत्र राजू उम्र 24 वर्ष निवासी गोल भटटा मिलापनगर थाना कोतवाली रूड़की जनपद हरिद्वार
2- सचिन पुत्र स्व0श्री ओमप्रकाश निवासी डब्बल फाटक रतन का पूर्वा गोल भटटा मिलाप नगर थाना कोतवाली रूड़की जनपद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष
3- अभिषेक पुत्र मदन उम्र 26 वर्ष निवासी गोल भटटा मिलापनगर थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार
बरामद वाहनो का विवरण
- मो0सा नम्बर UK,17M,2470 व चेसिस नम्बर MBLHARO,8XJHB,42520 व ईजन नम्बर HA10AGJHBE,4335 सम्बन्धित मु0अ0स0,09/2026 धारा 303(2) BNS
- मो0सा0 नम्बर UK 17,4038 व चैचिस नम्बर MBLJA05EME,9K,24048 व ईजन नम्बर JA05ECE9K23511 सम्बन्धित मु0अ0स0,10/2026 धारा 303(2) BNS
- रजि0न0 UK17C,7216 याम्हा रंग लाल सम्बन्धित
- मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग काला विना नम्बर MBLHA,10EZA,9J,01558 व ईजन न0,HAए,10EFA,9J0745

