लक्सर रोड बना “नो-लॉ ज़ोन”? बिना नंबर प्लेट दौड़ रहे वाहन, हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन!


लक्सर रोड बना “नो-लॉ ज़ोन”? बिना नंबर प्लेट दौड़ रहे वाहन, हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन!

हरिद्वार।
लक्सर रोड पर इन दिनों कानून मानो दम तोड़ता नजर आ रहा है। सड़कों पर बिना नंबर प्लेट के वाहन बेखौफ दौड़ रहे हैं, और सवाल यह है कि अगर कल को कोई बड़ा हादसा हो गया तो जिम्मेदारी किसकी होगी?

परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस आम जनता की सुरक्षा के नाम पर सीट बेल्ट, हेलमेट और छोटे-छोटे नियमों में चालान काटने में तो आगे रहते हैं, लेकिन बिना नंबर प्लेट के खुलेआम फर्राटा भरते वाहनों पर कार्रवाई क्यों नहीं?
क्या इन वाहनों पर नियम लागू नहीं होते?

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कल ही एक पत्रकार द्वारा इस मुद्दे को उजागर किया गया, बावजूद इसके आज फिर वही नज़ारा—बिना नंबर प्लेट के वाहन सड़कों पर दौड़ते दिखाई दिए।
यह लापरवाही नहीं तो और क्या है?

स्थानीय लोगों में चर्चा है कि कहीं यह सब खनन माफियाओं की नई रणनीति तो नहीं?
बिना नंबर प्लेट—ना पहचान, ना जिम्मेदारी।
अगर कोई दुर्घटना हो जाए, किसी की जान चली जाए, तो वाहन किसका था, चला कौन रहा था—किससे पूछा जाएगा?

सबसे बड़ा सवाल—
👉 यह रास्ता आखिर किस ओर इशारा कर रहा है?
👉 किसके संरक्षण में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं?
👉 परिवहन विभाग और संबंधित प्रशासनिक अधिकारी इस पर मौन क्यों हैं?

लक्सर रोड पर दौड़ते ये बिना नंबर प्लेट के वाहन सिर्फ कानून को चुनौती नहीं दे रहे, बल्कि आम जनता की जान के साथ खुला खिलवाड़ कर रहे हैं।

अब जरूरत है सिर्फ चालान काटने की नहीं,
बल्कि जवाबदेही तय करने की।
वरना अगली खबर किसी हादसे, किसी मौत और फिर “जांच जारी है” तक सिमट कर रह जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *