अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन व अग्रवाल महिला सभा ने संयुक्त रूप से मनाया वंदे मातरम् बाल दिवस


अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन व अग्रवाल महिला सभा ने संयुक्त रूप से मनाया वंदे मातरम् बाल दिवस
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और अग्रवाल महिला सभा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को वंदे मातरम् बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बंकिमचंद्र चटोपाध्याय द्वारा रचित अमर गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सभी सदस्यों ने गर्व व्यक्त किया। यह गीत देश की सांस्कृतिक विरासत, सम्मान, स्वतंत्रता और स्वाधीनता का प्रतीक बताया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के साथ सभी सदस्य एकता के सूत्र में बंधते दिखाई दिए। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि सभी सदस्य तिरंगे के तीनों रंगों के परिधानों में पहुंचे, जिसने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती बीना राणा जी ने सरकार द्वारा संचालित SIR योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उनके मार्गदर्शन के लिए सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।

बाल दिवस के उपलक्ष्य में RSS द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा अभियान का भी विशेष रूप से उल्लेख किया गया, जिसके तहत विपिन जी द्वारा जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस नेक कार्य में सहभागिता निभाते हुए संगठन की टीम ने बच्चों को बड़ी मात्रा में सामग्री वितरित की, जिसमें—
स्कूल बैग, स्वेटर, वॉटर बॉटल, मफलर, मोजे, कैप, टॉवेल, मिल्क मग, टॉफी, चॉकलेट, चिप्स, ड्राइंग बुक, कलर्स, स्केच पेन, फल, कॉपियां, स्टेशनरी, लंच बॉक्स सहित अनेक उपयोगी वस्तुएँ शामिल थीं।

सभी सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों के साथ फोटो सेशन, डांस, गेम्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को आनंदमय बना दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों ने इसे यादगार बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *