नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत एएनटीएफ द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत एएनटीएफ द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पुलिस के साथ जोड़ना रहा

ANTF हरिद्वार

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत एएनटीएफ द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पुलिस के साथ जोड़ना रहा

बच्चे पुलिस व विद्यालय से जुड़कर ही एक बेहतर समाज की रचना कर सकते हैं

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों के अंतर्गत एएनटीएफ प्रभारी हरिद्वार के नेतृत्व तथा प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गोनियाल के सहयोग से आज दिनांक 05.12.2025 को भल्ला म्यूनिसिपल इंटर कॉलेज हरिद्वार में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 150 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए नशीले पदार्थों से दूर रहने, जागरूकता फैलाने तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश अपने रंगों और रचनात्मकता के माध्यम से प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुलिस द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही अन्य सभी प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहनस्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किए गए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनमानस एवं विशेषकर युवा वर्ग में नशे के दुष्प्रभाव, नशा तस्करी के खतरे एवं नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु प्रेरणा देना रहा।
एएनटीएफ हरिद्वार द्वारा नशा मुक्ति की दिशा में इसी प्रकार समय-समय पर जनजागरूकता गतिविधियाँ जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *