हरिद्वार में 21 दिसंबर को आयोजित UKSSSC परीक्षा को लेकर सख़्त इंतज़ाम, परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दायरे में निषेधाज्ञा लागू

हरिद्वार में 21 दिसंबर को आयोजित UKSSSC परीक्षा को लेकर सख़्त इंतज़ाम, परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दायरे में निषेधाज्ञा लागू

हरिद्वार, 20 दिसंबर 2025
नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार कुश्म चौहान ने जानकारी दी है कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित सहायक कृषि अधिकारी वर्ग–01 (रसायन शाखा) एवं प्राविधिक सहायक वर्ग–01 (अभियंत्रण शाखा) की परीक्षा दिनांक 21 दिसंबर 2025 (रविवार) को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार स्थित परीक्षा भवन (केंद्र कोड–1301) पर आयोजित की जाएगी।

परीक्षा भवन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में प्रथम पाली में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग–01 (रसायन शाखा) की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में प्राविधिक सहायक वर्ग–01 (अभियंत्रण शाखा) की परीक्षा अपराह्न 02:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक संपन्न कराई जाएगी।

परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं बाधारहित ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 (पूर्व धारा 144) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह आदेश पारित किया गया है।

निषेधाज्ञा के अंतर्गत बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एकत्रित होना, सार्वजनिक सभा, जुलूस, धरना-प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही परीक्षा केंद्र के आसपास किसी भी प्रकार से जनभावनाएं भड़काने वाले कार्यक्रमों पर भी रोक रहेगी।

इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र की 200 मीटर परिधि में ध्वनि प्रदूषण, लाठी, डंडा, चाकू, तलवार, आग्नेयास्त्र, विस्फोटक पदार्थ आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा परिसर में परीक्षार्थियों को पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन, पेजर आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *