पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरकी पैड़ी पर की मां गंगा की आरती, श्री गंगा सभा ने किया भव्य स्वागत

हरिद्वार। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद अनुराग ठाकुर ने हरकी पैड़ी पर आयोजित सांध्यकालीन गंगा आरती में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने मां गंगा की विधिवत आराधना कर देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
सांध्य आरती के दौरान श्री गंगा सभा की ओर से सांसद अनुराग ठाकुर का गंगाजली, प्रसाद एवं चुनरी भेंट कर पारंपरिक तरीके से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, स्वागत मंत्री डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, सचिव शैलेश गौतम, सचिव वीरेंद्र कौशिक, सचिव उज्ज्वल पंडित एवं सदस्य अभय त्रिपाठी सहित अनेक तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे।

गंगा आरती के समय हरकी पैड़ी पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जहां श्रद्धालुओं ने मां गंगा के जयघोष के साथ आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया।

