हरिद्वार
स्लग :- हरिद्वार बस स्टॉप पर हरियाणा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, उपनिरीक्षक घायल।
एंकर :- हरिद्वार बस स्टॉप पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब हरियाणा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में हरियाणा पुलिस का एक उपनिरीक्षक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हरियाणा पुलिस जींद के वांछित बदमाश का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी, लेकिन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी। रोडवेज बस अड्डे पर घेराबंदी के दौरान बदमाश ने अचानक गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। हरिद्वार पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है और चौक-चौराहों पर सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल खुद घटनास्थल पर पहुंचे और बदमाश की तलाश में कई टीमें लगा दी गई हैं। हरिद्वार में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और तलाशी अभियान तेजी से जारी है।
बाइट :- पंकज गैरोला एसपी सिटी हरिद्वार।

