गैंगस्टर के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मंगलौर का शातिर आरोपी हिरासत में
झबरेडा थाना क्षेत्र में पुलिस को मिली अहम सफलता
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों एवं सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
कोतवाली मंगलौर में पंजीकृत मु0अ0सं0 02/2026 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित आरोपी, जो मंगलौर क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने में शामिल था, को झबरेडा पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
पुलिस द्वारा लगातार मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कुशल पतारसी-सुरागरसी के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 08 जनवरी 2026 को पनियाला रोड तिराहा, थाना गंगनहर क्षेत्र से आरोपी को झबरेडा पुलिस ने हिरासत में लिया।
हिरासत में लिया गया आरोपी
- साहिल पुत्र नौबाहार
मूल निवासी – ग्राम लिब्बरहेडी, थाना कोतवाली मंगलौर, जिला हरिद्वार
हाल निवासी – ग्राम तेलीवाला, थाना कोतवाली गंगनहर, जिला हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जा सके।

